महबूबा के बयान पर बीजेपी के बाद उमर अब्दुला ने किया पलटवार, ट्वीट कर दिया करारा जवाब
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इशारों में ही बीजेपी को धमकी दी, जिसके बाद बीजेपी और पूर्व सीएमट उमर अब्दुला ने पलटवार किया है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इशारों में ही बीजेपी को धमकी दिया। इसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया तो वहीं उमर अब्दुला ने भी मुफ्ती को करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार को महबूबा की खुली धमकी, जोड़तोड़ की तो कई सालाऊद्दीन पैदा होंगे
मुफ्ती के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि मैं आपको साफतौर पर यह याद दिलाना चाहता हूं कि पीडीपी के टूटने से कोई नया आतंकी नहीं बनेगा। लोग उस पार्टी के अंत पर शोक नहीं मनाएंगे जिसका निर्माण दिल्ली में कश्मीरियों के मतों को बांटने के लिए हुआ था।
Ummar Abdulla, Comment on Mehbooba, Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti
Let me put this out here for all to remember NOT ONE NEW MILITANT WILL BE CREATED WITH THE BREAK UP OF THE PDP. People will not mourn the demise of a party created in Delhi only to divide the votes of Kashmiris. https://t.co/aEmQXe0YaL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2018
बता दें कि मुफ्ती ने बयान दिया कि 'यदि दिल्ली ने साल 1987 की तरह लोगों से उनके मतदान का अधिकार छीना, यदि उसने बंटवारे की कोशिश की और उस समय की तरह हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो मुझे लगता है कि 1987 की तरह ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहूद्दीन और यासिन मल्लिक पैदा होंगे।' इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App