जम्मू-कश्मीर: ककरियाल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर और 12 जवान घायल
काकरियाल में माता वैष्णों देवी यूनिवर्सिटी के करीब आतंकियों को देखा गया है। इसके बाद से सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जम्मू और कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित काकरियाल में रिहायशी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
3 terrorists have been killed & 12 security personnel have been injured. These terrorists were from Pakistan's Jaish-e-Mohammed. Operation is over: Dr SD Singh Jamwal, IGP Jammu on encounter between security forces & terrorists in Kakriyal #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Y6xB9LINWK
— ANI (@ANI) September 13, 2018
वहीं आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 12 जवान घायल हो गए हैं। बता दें कि काकरियाल में माता वैष्णों देवी यूनिवर्सिटी के करीब आतंकियों को देखा गया है। इसके बाद से सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
#UPDATE Nine security personnel were injured in encounter between security forces and terrorists in Jammu's Kakriyal. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 13, 2018
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जैसे ही आतंकवादी के सही ठिकाने के करीब पहुंचे तो आतंकियों को ओर से फायरिंग की गई। जिसमें सीआरपीएफ के 12 जवान घायल हो गए। वहीं सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग दोनों ओर से जारी है।
सेना के जवान इलाके से स्थानीय नागरिकों को हटा रहे हैं ताकि आतंकी किसी भी तरह के बंधक संकट को अंजाम न देने पाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App