NIA ने गिरफ्तार किया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी, आर्मी कैंप पर किया था हमला
एनआईए ने सईद मुनीर-उल-हसन कादरी 29 नवंबर 2016 को नगरोटा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है।

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के हाथ शनिवार को बड़ी कामयाबी लगी है। एनआईए ने सईद मुनीर-उल-हसन कादरी 29 नवंबर 2016 को नगरोटा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए ने जांच में पाया कि मुनीर उल कादरी कुपवाड़ा का रहने वाला है।
इस हमले में सेना के सात जवान शहीद हो गए थे और तीन जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे। एनआईए ने हमले का खुलासा करते हुए कहा कि ये हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था।
J&K: NIA arrested Syed Muneer -Ul-Hassan Qadri, a resident of Kupwara in connection with terrorist attack at Army camp at Nagrota on 29 November, 2016 in which 7 army jawans lost their lives & 3 others were injured. He revealed that the attack was carried out by Jaish-e-Mohammad.
— ANI (@ANI) May 26, 2018
एनआईए ने मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर, 2016 को नगरोटा सेना शिविर पर हुए हमले में सात सेना के जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App