एयर स्ट्राइक पर अब फारुक अब्दुल्ला का तंज, 300 लोगों के मारे जाने की बात कहते हैं, सबूत कहां है
पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक के बाद मारने वालों के आंकड़े को लेकर भाजपा सरकार पर विपक्ष तंज कस रहा है। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारुक अब्दुल्ला ने अमित शाह के बयान पर हमला बोला है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 March 2019 4:21 PM GMT
पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक के बाद मारने वालों के आंकड़े को लेकर भाजपा सरकार पर विपक्ष तंज कस रहा है। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारुक अब्दुल्ला ने अमित शाह के बयान पर हमला बोला है।
एएनआई के मुताबिक, अमित शाह द्वारा 300 लोगों के मारे जाने वाले बयान पर हमला बोलते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने उनका एक प्लेन मार गिराया। जो अमित शाह कहते हैं।
Farooq Abdullah, National Conference, on #AirStrike in Balakot: We have shot one of their planes? Where is the proof of what Amit Shah says, ‘300 people died’? If you ask, you are against the country. Time has come that you should ask questions. pic.twitter.com/UsxS5VWdiR
— ANI (@ANI) March 6, 2019
आगे कहा कि वो कहते है कि 300 लोगों को मार गिराया। लेकिन उसका सबूत कहां है। अगर आप सवाल करते हैं, तो आप देश के खिलाफ हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है, जब आपको सवाल पूछने चाहिए।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तरफ इशारा करते हुए मोदी सरकार पर तंज किया। बता दें कि अप्रैल-मई के मध्य देश में आम चुनाव हो सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story