किश्तवाड़ में यात्रियों पर टूटकर गिरी पहाड़ी, तीन की मौत और कई घायल
जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़के द्राबशल्ला इलाके में सोमवार को एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सोमवार को एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भार्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज सुबह जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के द्राबशल्ला इलाके में एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
More than 3 dead & 6 injured after a landslide hit a bus in Kishtwar's Drabshalla area, earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Kuv2jaSdtZ
— ANI (@ANI) August 20, 2018
बताया जा रहा है कि प्रभावित लोग सड़क से गुजर रहे थे उसी वक्त एक पहाड़ी टूटकर उनके ऊपर गिर गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भार्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ की बढ़ी मुश्किलें, SC ने योगी सरकार को जारी किया नोटिस- जानिए क्या है मामला
अधिकारी ने बताया कि 9 अन्य यात्रियों को बचाकर एक अस्पताल ले जाया गया है। जहां इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गयी है। उन्होंने आगे कहा कि बस में उधमपुर के श्रद्धालु सवार थे जो पद्दार घाटी में मचैल मंदिर की ओर जा रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App