#MeToo डिप्टी एसपी शशि ठाकुर ने आलोक पुरी पर लगाया यौन उत्पीड़न आरोप, कहा- नहीं मिला इंसाफ
जम्मू रेलवे में एसडीपीओ की डिप्टी एसपी शशि ठाकुर ने #MeToo के तहत बड़ा खुलासा किया है।

जम्मू रेलवे में एसडीपीओ की डिप्टी एसपी शशि ठाकुर ने #MeToo के तहत बड़ा खुलासा किया है। डिप्टी एसपी शशि ठाकुर ने कहा कि जिस समय राज्य में मैंने भूमि माफिया के खिलाफ आवाज उठाई थी उस समय में जान से माराने और यौन उत्पीड़न दी गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डिप्टी एसपी शशि ठाकुर ने कहा कि राज्य मैंने भूमि माफिया के खिलाफ मेरी आवाज उठाई। मेरी आवाज को दबाने के लिए मुझे निदेशक सतर्कता आलोक पुरी ने मुझे यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी दी थी।
I was sexually harassed and threatened by the then Director Vigilance Alok Puri for raising my voice against land mafia in the state. I even complained to State Vigilance Commission, but to no avail: SDPO Railways Jammu Dy SP Shashi Thakur #metoo pic.twitter.com/rmEqCQavxu
— ANI (@ANI) October 12, 2018
उन्होंने आगे कहा कि मैंने राज्य सतर्कता आयोग से भी शिकायत की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ था। बता दें कि देश में जो लड़कियां, महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है वे सब #MeToo अभियान के तहत अपनी बातें खुलकर सामने रख रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App