महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया, घर में किया नजरबंद
महबूबा मुफ्ती से मिलने जा रही उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद रखा गया है।

X
Shagufta KhanamCreated On: 2 Jan 2020 12:31 PM GMT
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को आज हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद रखा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इल्तिजा मुफ्ती को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह अपने घर से दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर जा रही थीं। हालांकि, पुलिस ने इस तरह के किसी भी दावे से इंकार किया है।
इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी के बाद से उनका सोशल मीडिया अकांउट को संभाल रही हैं। बीते वर्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी ने मांग की थी कि उनकी मां को गेस्ट हाउस के बजाए अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए। ताकि वह सर्दी से महफूज रहें।
Next Story