इमरान के बयान पर महबूबा मुफ्ती का समर्थन, बोलीं- नए पीएम को एक मौका देना चाहिए
पुलवामा आतंकी हमले के 5 दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर भारत सबूत देगा तो हम कार्रवाई करेंगे। इस बयान का जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने समर्थन किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Feb 2019 4:00 PM GMT
पुलवामा आतंकी हमले के 5 दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर भारत सबूत देगा तो हम कार्रवाई करेंगे। इस बयान का जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने समर्थन किया है।
एएनआई के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये सच है कि हमने पठानकोट हमले, मुंबई हमले के कई सबूत पाकिस्तान को दिए। लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की।
Mehbooba Mufti: It's true that whether it was Pathankot attack or Mumbai attack they (Pakistan) were given proof but they didn't take action. But because Imran Khan is a new PM & he is talking about a new start, he should be given a chance. We should give proof & see what they do pic.twitter.com/R1HZy0apUW
— ANI (@ANI) February 20, 2019
आगे कहा कि लेकिन अब इमरान खान एक नए पीएम हैं और वह एक नई शुरुआत की बात कर रहे हैं, इसलिए उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। हमें सबूत देना चाहिए और देखना चाहिए कि वे क्या करते हैं।
बता दें कि इमरान खान के इस बयान की भारत सरकार ने कड़ी आलोचना की। सरकार ने कहा कि आतंकी हमले में खुद आतंकवादी ने एक वीडियो जारी कर इसे जैश का हमला बताया। जिसको सभी लोगों पक्का सबूत कह रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story