महबूबा लगातार छठी बार पीडीपी की अध्यक्ष बनी
पार्टी नेताओं ने बताया कि लगातार छठी बार अध्यक्ष पद के लिए महबूबा का चयन एकमत से हुआ है।

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को राज्य में सत्तारूढ जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का लगातार छठी बार अध्यक्ष चुना गया है। महबूबा का इस पद पर चयन अगले तीन साल के लिए हुआ है। पार्टी नेताओं ने बताया कि लगातार छठी बार अध्यक्ष पद के लिए महबूबा का चयन एकमत से हुआ है।
Thankful to the party in reposing their trust and electing me as their President. Will work tirelessly to fulfil our shared vision of development, inclusiveness and reconciliation in J&K.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 2, 2017
महबूबा ने पार्टी नेताओं का अध्यक्ष के तौर पर उनमें भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया ।
मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘जम्मू कश्मीर में विकास, समग्रता और साझा दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए बिना थके काम करूंगी ।' अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी नेताओं की मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आज यहां एक बैठक हुई ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App