J&K : महबूबा मुफ्ती का आरोप, पुलिस ने राजनीतिक दलों की बैठक कराई रद्द
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 35A, 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा - नहीं फहराएंगे तिरंगा
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 35A, 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने इस देश के लोगों और सरकार को यह बताने का प्रयास किया था कि अगर वे 35A, 370 के साथ खिलवाड़ करते हैं तो क्या परिणाम हो सकता है।
Mehbooba Mufti, PDP: The political parties here had decided to hold a meeting, at a hotel today. But police has issued an advisory to all hotels not to let political parties hold any meeting in hotels. So we're holding a meeting at 6 pm today at my home. https://t.co/Y8J5OcHxE8
— ANI (@ANI) August 4, 2019
हमने एक अपील भी की, लेकिन केंद्र की ओर से अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। वे यह कहने के लिए चिंचित नहीं हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा यहां के राजनीतिक दलों ने आज एक होटल में एक बैठक आयोजित करने का फैसला किया था। लेकिन पुलिस ने सभी होटलों को एक एडवाइजरी जारी की है कि वे राजनीतिक दलों को होटलों में कोई बैठक न करने दें। इसलिए हम आज शाम 6 बजे अपने घर पर एक बैठक कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App