जम्मू-कश्मीर: जमात-ए-इस्लामी पर बैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, महबूबा मुफ्ती अनंतनाग पहुंचीं
केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अब जेके की पूर्व सीएम पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने विरोध में शामिल हो गए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 March 2019 2:51 PM GMT Last Updated On: 6 March 2019 2:51 PM GMT
केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अब जेके की पूर्व सीएम पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने विरोध में शामिल हो गए हैं।
एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध के खिलाफ अनंतनाग में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
J&K: Former J&K CM & PDP Chief Mehbooba Mufti holds protest in Anantnag against the ban on Jamaat-e-Islami, says, "We want that the ban must be lifted. We'll go to district level now, then we will go to every segment. Elderly people who have been arrested must be released." pic.twitter.com/pPmwgLpydb
— ANI (@ANI) March 6, 2019
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रतिबंध हटा दिया जाए। हम अभी जिले स्थर तक जाएंगे और हर वर्ग तक पहुंचेंगे। बुजुर्गों को जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।
बता दें कि आतंकवाद खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने ही नहीं बल्कि भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर ऐक्शन लेते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं पाकिस्तान ने 53 संगठनों पर प्रतिंबध लगाया है जो आर्थिक रुप से आतंकवाद को बढ़ावा देने में मदद कर रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story