पत्थरबाज को जीप से बांधने वाले मेजर गोगोई फंसे, कश्मीरी नाबालिग के साथ हिरासत में, सेना ने दी सफाई
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से जवानों को बचाने वाले मेजर लीतुल गोगोई अब खुद फंस गए हैं। मेजर लीतुल गोगोई को एक होटल से एक कश्मीरी नाबालिग लड़की के साथ हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा एक और व्यक्ति को पुलिस पकड़ा है।

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से जवानों को बचाने वाले मेजर लीतुल गोगोई अब खुद फंस गए हैं। मेजर लीतुल गोगोई को एक होटल से एक कश्मीरी नाबालिग लड़की के साथ हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा एक और व्यक्ति को पुलिस पकड़ा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छापा मारकर ग्रैंड ममता होटल से कॉल आने के बाद आर्मी ऑफिसर, नाबालिग और एक अन्य को पड़ा। जिसके बाद उन तीनों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कश्मीर के आईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ सेना ने साफ कहा है कि वो इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मेजर से होटल स्टाफ ने कहा कि वह लड़की के साथ होटल के कमरे में नहीं जा सकती है। जिसके बाद होटस स्टाफ से तू तू मैं मैं हो गई और फिर पुलिस को बुला लिया गया। कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App