लोकसभा चुनाव 2019 / कांग्रेस की ओर गठबंधन का प्रस्ताव मिला, हमने रखी है शर्त : उमर अब्दुल्ला
देश में लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीति गलियारें में सियासत तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की ओर गठबंधन का प्रस्ताव मिला है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 March 2019 4:58 PM GMT
देश में लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीति गलियारें में सियासत तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की ओर गठबंधन का प्रस्ताव मिला है।
सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह सच है कि हमें कांग्रेस से गठबंधन के लिए (जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए) प्रस्ताव मिला था।
Omar Abdullah, National Conference: If it suits them (Congress), then we can talk about other seats. Let's see what response we receive. https://t.co/ufk7ZTmQs2
— ANI (@ANI) March 17, 2019
लेकिन हमने कांग्रेस से स्पष्ट कह दिया है कि घाटी (कश्मीर) की 3 सीटों पर केवल नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार ही होंगे। अगर उन्हें हमारा ये सुझाब पंसद आता है तो बाकि सीटों पर बात करेंगे। इस पर कांग्रेस की ओर से कई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story