निकाय चुनाव 2018: जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में मतदान खत्म, 63.83 फीसदी हुआ मतदान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता ने जम्मू के मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है। इसके साथ ही मतदान के लिए लोग बूथ केंद्रों पर लगातार आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया हैं, यहां 4 बजे तक 63.83 फीसदी हुआ मतदान है। पहले चरण में जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर में 149 और लद्दाख के 26 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं। तो वहीं सभी अलगाववादी नेताओं को नजर बंद किया गया है।
लाइव अपडेट-
Voting percentages in #JammuAndKashmir local body elections till 1 pm pic.twitter.com/xOga0GErKw
— ANI (@ANI) October 8, 2018
#JammuAndKashmir: Voter turnout recorded till 11 am in the first phase of local body elections in 11 districts - Anantnag-5%, Budgam-3% Bandipora-2%, Baramulla-3%, Jammu-34%, Kargil-33%, Kupwara-18%, Leh-26%, Poonch-47%, Rajouri-55% & Srinagar-3.50%
— ANI (@ANI) October 8, 2018
इन इलाकों में हुर्रियत के और भी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है
#JammuAndKashmir: Voting for urban local bodies underway at a polling booth in Gandhi Nagar's Ward no. 2, in Jammu district. pic.twitter.com/c3oXDC4pe3
— ANI (@ANI) October 8, 2018
स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया
बिश्नाह, अरनिया, आर.एस. पुरा, अखनूर, खौर, जुरियन, राजौरी, थानामांडी, नौशेरा, कालाकोटा, सुंदरबनी, पुंछ और सुरनकोट में वोटिंग हो रही है
J&K:Voting begins in districts of Anantnag-4 wards, Budgam-1 ward, Bandipore-16 wards, Baramulla-15, Jammu-153, Kargil-13, Kupwara-18, Leh-13, Poonch-26, Rajouri-59 & Srinagar-3 wards, in the first of the four phases of urban local bodies elections:Visuals from Budgam's Ward no 5 pic.twitter.com/Nfc12xr58n
— ANI (@ANI) October 8, 2018
निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरु
#JammuAndKashmir: Voting begins in 11 districts in the first of the four phases of urban local bodies elections; Visuals from Ward no. 48 in Jammu pic.twitter.com/V6QhmfWTLG
— ANI (@ANI) October 8, 2018
बता दें कि जम्मू और लद्दाख के अलावा संवेदनशील दक्षिण कश्मीर के 4 जिले में मतदान हो रहे हैं। इन इलाकों में 6 अक्टूबर से ही इंटरनेट सेवा रोक लगा दी गई थी। वहीं सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। इन इलाकों में खुफिया सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हाईटेक टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App