कठुआ मामला: वकीलों ने 8 साल की बच्चे के रेप और रोहिंग्या के मामले पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कर रहे हैं ये मांग
जम्मू-कश्मीर में वकीलों की तरफ ने जम्मू बंद को लेकर देश की सियासत गरमा गई है, इसको लेकर पूरे राज्य में गंभीर महौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की नेश्नल पैंथर पार्टी के सदस्यों ने भी प्रदर्शन किया है।

जम्मू-कश्मीर में वकीलों की तरफ ने जम्मू बंद को लेकर देश की सियासत गरमा गई है, इसको लेकर पूरे राज्य में गंभीर महौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की नेश्नल पैंथर पार्टी के सदस्यों ने भी प्रदर्शन किया है। जम्मू-कश्मीर की सरकार ने इंस बंद को मद्देनजर रखते हुए पूरे राज्य में भारी सुरक्षा बल को तैनात किया है।
#JammuAndKashmir: Lawyers of Jammu Bar Association called a bandh over various issues, demand deportation of Rohingyas from Jammu and handing over of the Kathua rape-and-murder case to the CBI. Visuals from Jammu. pic.twitter.com/ddrNrc4w0M
— ANI (@ANI) April 11, 2018
वहीं जम्मू-कश्मीर में वकीलों ने सरकार के खिलाफ जम्मू बंद का एेलान किया है और साथ ही सरकार के सामने मांग रखी है कि रोहिंग्या को जम्मू से निकाल दिया जाना चहिए, कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ रेप और खून के केस को सीबीआई के हाथ में दे दिया जाए। साथ ही जम्मू-कश्मीर की नेश्नल पैंथर पार्टी के सदस्यों ने भी इस मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
#JammuAndKashmir: Members of Jammu and Kashmir National Panthers Party stage protest in Jammu, demand deportation of Rohingyas from Jammu and handing over of the Kathua rape and murder case to the CBI, among other issues. Visuals from Jammu. pic.twitter.com/0tc11JJ2oL
— ANI (@ANI) April 11, 2018
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची का रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। मंगलवार को इस मामले को लेकर जम्मू के वकीलों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले में जांच कर रही टीम का भी विरोध किया था। पुलिस ने भी इस विरोध प्रदर्शन में कई वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि वकीलों ने उनके काम में बाधा डाली है इसलिए उन वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि बार एसोसिएशन, बीजेपी की राज्य इकाई से ताल्लुक रखती है इसलिए आठ साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या के मामले का राजनीतिकरण करते हुए आरोपियों का बचाव कर रही है।
ये भी पढ़े: भारत में बोले नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली- 'भारत और नेपाल की दोस्ती की तुलना नहीं की जा सकती
गौरतलब है कि मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 2 स्पेशल पुलिस अफसर, एक हेड कांस्टेबल, एक सबइंस्पेकटर, एक कठुआ निवासी और एक नाबालिग शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App