J&K: पुलिसबल पर आतंकी हमला
जवाबी कार्रवाई में पुलिसबल ने एक आतंकी को मार गिराया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 May 2017 9:19 AM GMT
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर शनिवार को आतंकियों ने हमला कर एक पुलिस दल को निशाना बनाया जिसमें 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कुछ स्थानीय लोग घायल हैं।
ये भी पढ़ें- कश्मीरी युवकों पर आतंकियों का 'थर्ड डिग्री'
यह हमला मीरपुर-काजीगुंड इलाके में हुआ। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में कामयाब रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के मीरबाजार में रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर बजे कई पुलिसकर्मी रास्ते में खड़ी गाड़ियों के जाम को हटवा रहे थे।
Four persons, including two policemen, injured in terror attack in #Kulgam district of Kashmir: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2017
इस दौरान अचानक से वहां भीड़ में पुलिस जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इस हमले में पुलिस जवान समेत दो नागरिक जख्मी हो गए और 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अचानक आतंकियों ने जवानों पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 जवान घायल
फायरिंग के दौरान पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं तीन अन्य घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story