किश्तवाड़ हादसा: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतक के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक मिनी बस खाई में गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक मिनी बस खाई में गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं घायल के इलाज के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गये हैं।
Jammu & Kashmir Governor, Satya Pal Malik has announced an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the next of the kin of the deceased and directed the administration to provide best medical treatment to the injured in Kishtwar road accident; 35 have died in the accident. (File pic) pic.twitter.com/IIg6aKXh7y
— ANI (@ANI) July 1, 2019
बता दें कि यह सड़क हादसा केशवन से किश्तवाड़ की तरफ जा रही मिनी बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घायल लोगों में से तीन को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।
वहीं पीएम मोदी ने हादसे पर ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। हम उन सभी को शोक व्यक्त करते हैं। जिन्होंने अपने जीवन को खो दिया। वहीं परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
The accident in Jammu and Kashmir's Kishtwar is heart-wrenching. We mourn all those who lost their lives and express condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में जानने के लिए बहुत दुखी हुए। उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं उन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App