कठुआ रेप केस: BCI ने पांच सदस्यीय टीम का किया गठन, जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
कठुआ में आठ साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में जांच के लिए बीसीआई के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने 5 सदस्यीय टीम की गठन किया है।

कठुआ में आठ साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में जांच के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने 5 सदस्यीय टीम की गठन किया है।
बीसीआई के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से मुखातिब होते हुए कहा कि बैठक में हमने फैसला किया कि एक 5 सदस्यीय टीम कठुआ रेप मामले में जांच करेगी।
In the meeting, we decided that a 5 member team will investigate the case. The team will go to Kathua & Jammu & talk to people about the conduct of Bar Association: Manan Kumar Mishra, Bar Council of India (BCI) chairman #KathuaRapeCase pic.twitter.com/Dc8zK3TcAr
— ANI (@ANI) April 15, 2018
उन्होंने कहा कि यह टीम जम्मू और कठुआ पहुंचकर लोगों से बार एसोसिएशन के आचरण के बारे में लोगों से बात करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कमेटी हमे रिपोर्ट देगी और हम इसे 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट से दो दिन के अतिरिक्त समय की मांग की है।
Committee will give the report to us & we have to present it to SC on 19. We will request SC to give us additional two days time. We have asked Jammu Bar Association to immediately withdraw their strike: Manan Kumar Mishra, Bar Council of India (BCI) chairman #KathuaRapeCase pic.twitter.com/awzREagSAA
— ANI (@ANI) April 15, 2018
मनन कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि हमने जम्मू बार एसोसिएशन को तुरंत अपनी हड़ताल वापस लेने को कहा है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ मंदिर में हुए बलात्कार ने देशभर को हिलाकर रख दिया है।
इस क्रूरता से हर कोई सन्न है और चारों तरफ से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग हो रही है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर बच्ची के साथ किए गए घिनौने काम की निंदा हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App