जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य, NSA अजीत डोभाल ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद वहां के हालात को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने रिपोर्ट भेजी है। स्थिति को भापने के लिए केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को वहां भेजा।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद वहां के हालात को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने रिपोर्ट भेजी है। स्थिति को भापने के लिए केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को वहां भेजा।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी है। डोभाल ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद स्थानीय लोगों ने इस फैसला का जोरदार स्वागत किया है।
आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति है और यह घटना मुक्त रहा है। कोई आंदोलन नहीं हुआ है। लोग आवश्यक कार्यों के लिए भी आगे बढ़ रहे हैं। पूरा जम्मू कश्मीर अभी हाई अलर्ट पर है। अगले आदेश तक राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू रहेगी।
कश्मीर पूरी तरह से बंद है। जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने से पहले ही सभी जिलों को किले में तब्दील कर दिया गया था। घोषणा के बाद 46 हजार अतिरिक्त सैनिकों को भेजा गया। ताकि वहां हर स्थिति से निपटा जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App