JNU देशद्रोह मामला: महबूबा ने कहा- वोट पाने के लिए कश्मीरियों का इस्तेमाल कर रही है सरकार
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) देशद्रोह मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसी तरह 2014 के चुनावों में ठीक पहले कांग्रेस ने अफजल गुरु को फांसी दे दी थी, ये सोंच कर के की शायद उन्हें कामयाबी मिलेगी। आज बीजेपी वही दोहरा रही है।

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) देशद्रोह मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसी तरह 2014 के चुनावों में ठीक पहले कांग्रेस ने अफजल गुरु को फांसी दे दी थी, ये सोंच कर के की शायद उन्हें कामयाबी मिलेगी। आज बीजेपी वही दोहरा रही है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज उन्होंने (मोदी सरकार) ने एक तो कन्हैया कुमार, उमर खालिद उनके आलावा 7-8 कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उन्होंने कहा कि ये बिलकुल गलत है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसा लग रहा हैं कि 2019 के चुनाव की तैयारी में जम्मू और कश्मीर के लोगों को फिर से मोहरा बनाया जा रहा है, उनको इस्तेमाल किया जा रहा है। वोट के लिए राजनीति हो रही है।
Mehbooba Mufti: Jo ki (chargesheet in JNU sedition case) bilkul ghalat hai. Aisa mehsoos ho raha hai ki 2019 ke elections ki tayari mein J&K ke logon ko phir se mohra banaya jaa raha hai. unko istemaal kiya ja raha hai. Vote ki rajniti ho rahi hai https://t.co/c5neNJ2HXM
— ANI (@ANI) January 15, 2019
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने बीजेपी से हाथ मिलाया था, क्योंकि उनके पास जनादेश था। महबूबा ने कहा कि हम चाहते थे मोदीजी जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बातचीत वाजपेयी जी की तरह हुर्रियत और पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे। लेकिन मोदी जी जनादेश होने के बावजूद वाजपेयी जी के रास्ते पर नहीं चल सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jawaharlal nehru university jnu sedition case chargesheet against kanhaiya kumar lok sabha election 2019 afzal guru hang mehbooba mufti modi government kanhaiya kumar umar khalid chargesheet against kashmiri students vote bank hindi news breaking news जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी जेएनयू देशद्रोह मामला कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्जशीट लोकसभा च�