वीडियोः जम्मू-कश्मीर के बारामूला में CRPF के जवानों ने बचाई 14 वर्षीय बच्ची की जान
सीआरपीएफ के जवानों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नदी के बहाव में बहती लड़की को बचाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक 14 वर्षीय लड़की को बचाया। सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 सेकेंड का यह वीडियो शेयर किया है।

सीआरपीएफ के जवानों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नदी में बहती लड़की को बचाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक 14 वर्षीय लड़की को बचाया। सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 सेकेंड का यह वीडियो शेयर किया है।
#WATCH CRPF personnel saved a girl from drowning in Baramulla, Jammu and Kashmir, earlier today. pic.twitter.com/bORwRla6vV
— ANI (@ANI) July 15, 2019
सीआरपीएफ ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 176 बटलियन के कांस्टेबल एमजी नायडू और कांस्टेबल एन उपेंद्र ने 14 साल की बच्ची को नदी में डूबने से बचाया। बहादुर लोग दो बार नहीं सोचते और कूद जाते हैं। बेजोड़ वीरता और टीम स्प्रिट से कश्मीर में एक जान बचाई।
Constable M. G. Naidu and Constable N. Upendra of #176Bn saved life of a 14 year old girl drowning in the river. The brave men didn't think twice and jumped in the strong currents.
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) July 15, 2019
The unmatched valour and team… https://t.co/xWjFqcTnDS
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App