जम्मू कश्मीर चुनाव: JDU ने अपने प्रत्याशियों के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की
जनता दल (यूनाईटेड) की जम्मू कश्मीर इकाई ने घाटी में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में उतरने वाले अपने प्रत्याशियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पार्टी ने दावा किया कि उसके कई प्रत्याशियों को धमकी भरे फोन कॉल आए हैं।

जनता दल (यूनाईटेड) की जम्मू कश्मीर इकाई ने घाटी में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में उतरने वाले अपने प्रत्याशियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पार्टी ने दावा किया कि उसके कई प्रत्याशियों को धमकी भरे फोन कॉल आए हैं।
यह भी कहा गया कि पार्टी इन धमकियों के आगे झुकने वाली नहीं है और आगामी पंचायत, लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगी।
जेडीयू की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी एम शाहीन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि घाटी में हमारे प्रत्याशियों को चुनाव से नाम वापस लेने को कहा जा रहा है। उन्हें धमकी भरे गुमनाम फोन कॉल आए जिसमें उनसे कफन तैयार रखने के लिए कहा गया है।
इसे भी पढ़ें- पीडीपी विधायक के घर से हथियार लेकर फरार हुआ SPO हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया गया और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह को लिखित शिकायत दी गई है।
शाहीन ने कहा कि हम धमकियों को लेकर एक उच्चस्तरीय जांच चाहते हैं। हम चाहते हैं कि इसके पीछे जो लोग हैं उनकी पहचान की जाए और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App