शोपियों में सेना के काफिले पर पथराव, फायरिंग में दो लोगों की मौत-कई घायल
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना के काफिले पर स्थानीय युवाओं ने पथराव कर दिया। बचाव के लिए सेना द्वारा की गई हवाई फायरिंग में दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना के काफिले पर स्थानीय युवाओं ने पथराव कर दिया। बचाव के लिए सेना द्वारा की गई हवाई फायरिंग में दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक शोपियां के गांवपोरा इलाके में सेना की पेट्रोल पार्टी का काफिला गुजर रहा था इसी बीच हिंसक भीड़ ने काफिले में शामिल गड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया जिसके कारण इलाके में हिंसा भड़क उठी। सुरक्षाबलों ने हिंसा पर काबू करने के मकसद से हवाई फायरिंग का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: कार बम धमाका से दहला काबुल, 95 लोगों की मौत-163 घायल
जिसमें दो प्रदर्शनकर्मियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। गोलीबारी में मारे गए युवकों की पहचान जावेद भट्ट '20' और सुहेल लोन '24' के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि इलाके में गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App