J&K: त्राल के पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एक पुलिसकर्मी घायल-आतंकी की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में सोमवार को आतंकवादियों ने त्राल के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में सोमवार को आतंकवादियों ने त्राल के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Terrorists hurl grenade on a police station in Pulwama district. A Constable, Mehrajuddin injured. More details awaited #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 26, 2018
हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी मेहराजुद्दीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी मेहराजुद्दीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि ग्रेनेड हमले में पुलिस को टार्गेट किया था लेकिन एक आतंकी की ही मौत हो गई।
मरने वाले आतंकी का नाम मुश्ताक चोपान है। आतंकी मुश्ताक ग्रेनेड फेंक कर भाग रहा था तभी एक संतरी उसे रोकने के लिए आगे आ गया, तभी ग्रेनेड फटने की वजह से उसकी मौत हो गई।
वहीं आपको बता दें कि जम्मु-कश्मीर के बांदीपुरा में आज सुबह आतंकवादियों ने भारतीय जवानों की एक टुकड़ी पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। सेना ने पूरे इलाके को घेर आतंकियों की तलाश में जुट गई है। सेना पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
हाल के दिनों में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमलों में तेजी आई है। कुछ दिनों पहले आतंकियों ने जम्मू के सुजवान में सेना के बेस पर हमला किया था। इस हमले में छह जवान शहीद हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App