जम्मू कश्मीर: 10 मिनट लेट होने पर छात्र को टीचर ने पीटा, मामला सामने आने के बाद दी सफाई
जम्मू कश्मीर के डोडा में एक छात्र को कथिक तौर पर टीचर द्वारा पिटने का मामला सामने आया है। डोडा के गुज्जर एंड बकरवाल हॉस्टल का यह मामला है।

जम्मू कश्मीर के डोडा में एक छात्र को कथिक तौर पर टीचर द्वारा पिटने का मामला सामने आया है। डोडा के गुज्जर एंड बकरवाल हॉस्टल का यह मामला है।
एएनआई के मुताबिक, जम्मू के डोडा में गुज्जर एंड बकरवाल हॉस्टल में एक छात्र के 10 मिनट देरी से पहुंचे पर टीचर ने उसको पीटा। इस मामले के मीडिया के सामने आने के बाद कॉर्डिनेटर चाइल्ड लाइन विभाग ने सफाई दी है।
J&K: Students were beaten up by a teacher allegedly for turning up 10 minutes late for classes at Gujjar&Bakerwal Hostel, Doda. Coordinator Child Line Dept says,"Teacher has confessed, he has been asked to appear before Child Welfare Committee or else strict action will be taken" pic.twitter.com/beGsN9IiQn
— ANI (@ANI) June 20, 2019
विभाग ने कहा कि टीचर ने कबूल किया है, उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी भी दे दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App