J&K: सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हथियारबंद आतंकी
ये आतंकी युवा दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सक्रिय हैं जो कि सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द का सबब बनते जा रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 April 2017 11:11 AM GMT
जम्मू-कश्मीर की शांत वादियों में लगातार आतंकवाद गहराता ही जा रहा है। हाल में मिली जानकारी के मुताबिक़ अब घाटी की सड़कों पर खुलेआम हथियारबंद आतंकी घूम रहे हैं।
ये आतंकी दक्षिणी कश्मीर के वो युवा हैं जिन्हें राज्य की शासन व्यवस्था पर कोई भरोसा नहीं है, सभी बड़ी बात की वहां का स्थानीय नागरिक होने की वजह से उन्हें वहां के लोगों का समर्थन भी हासिल है।
ये आतंकी युवा दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सक्रिय हैं जो कि सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द का सबब बनते जा रहे हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुंबई मिरर से बातचीत में जानकारी दी कि ये आतंकी शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा में खुलेआम घूम रहे हैं।
इस संबंध में मिरर के पास कुछ विडियो फुटेज और तस्वीरें भी हैं जिनमें शोपियां के एक बाग में बहुत सारे युवा एके-47 राइफलों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों ने जानकारी दी कि ये युवा लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। अफसर ने बताया, 'इन आतंकियों को सबसे बड़ा फायदा इस बात का मिल रहा है।' इन्हें दक्षिणी कश्मीर में काफी जनसमर्थन हासिल है।'
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग इन्हें खाना और आसरा देते हैं। एनकाउंटर वाली जगहों पर पथराव और प्रदर्शन की बढ़ती घटनाओं से इन आतंकियों को मिल रहे समर्थन की बात साबित होती है। ऐसी कई घटनाएं हुईं, जब स्थानीय लोगों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story