जम्मू-कश्मीर: आतंकी जट को भगाने के मामले में 2 आतंकियों समेत 4 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के श्री महाराराज हरिसिंह अस्पताल से 6 फरवरी को लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नवीद जट को फायरिंग कर छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस की एसआईटी ने 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के श्री महाराराज हरिसिंह अस्पताल से 6 फरवरी को लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नवीद जट को फायरिंग कर छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस की एसआईटी ने 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के दो ओवर ग्राउंड वर्कर (आतंकियों के मददगार) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मिली जानतकारी के मुताबिक मोहम्मद नवीद जट के भागने के मामले में शकील भट, टीका खान, राहिल काचरू और मोहम्मद शफी नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
2 terrorists & 2 Over Ground Workers arrested in a raid conducted by SIT in connection with firing in SMHS Hospital on 6th February #JammuAndKashmir pic.twitter.com/yBltbFUJz0
— ANI (@ANI) February 8, 2018
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद नवीद जट को भगाने में भट की बाइक का इस्तेमाल किया गया। उसने बताया कि पुलवामा निवासी खान ने नवीद जट को शहर से बाहर निकालने के लिए कथित तौर पर अपनी कार सुविधा उपलब्ध कराई थी।
पुलिस सूत्रों ने मुताबिक फरार आतकवादी मोहम्मद नवीद जट इस समय दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा इलाके में हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के बाद नवीद जट को भगाने में मदद उपलब्ध कराने वालों एक अन्य राहिल काचरू सहयोगी था।
यह भी पढ़ें- लाभ पद मामला: AAP विधायकों को कोर्ट से राहत नहीं, 12 फरवरी को अगली सुनवाई
मोहम्मद शफी ने आतंकवादी के भागने में मदद करने के वास्ते उसे कवर उपलब्ध कराने के लिए खुद को मरीज के रूप में पेश किया। आपको बता दें कि पुलिस ने इन सभी चार लोगों को खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा में विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App