J&K: पुलवामा में एयर फोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला, गोलीबारी में BSF का जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एयरफोर्स के एक स्टेशन के निकट मंगलवार देर शाम आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एयरफोर्स के एक स्टेशन के निकट मंगलवार देर शाम आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की है।
वहीं सुरक्षाबलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद आतंकी भाग निकले। रक्षा सूत्रों ने बताया कि अवंतीपुरा एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक मलांगपुरा में गोलीबारी की एक घटना हुई।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।
#FLASH: Terrorists fire upon guards at Air Force Station in Kashmir's Malangpora. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/VxDNa2M4MR
— ANI (@ANI) February 20, 2018
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने तंगधार क्षेत्र में गोलीबारी कर दी। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा पर तैनात बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। आपको बता दें कि जवान तंगधार क्षेत्र में अग्रिम सुरक्षा चौकी पर तैनात था।
A BSF jawan deployed at a forward defence location (FDL) post in Tangdhar, critically injured in Pakistan firing #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 20, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App