Viral Video: दरगाह में मौलवी ने किया 8 साल के बच्चे का ''शारीरिक शोषण'', पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो में एक 8 साल के बच्चे को उल्टा लटका रखा है और एक मौलवी उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। यह घटना बारामुला के एक दरगाह की है। वीडियो सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौलवी की तलाश की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2018 10:15 AM GMT
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 8 साल के बच्चे को उल्टा लटका रखा है और एक मौलवी उसका शारीरिक शोषण कर रहा है।
यह घटना बारामुला के एक दरगाह की है। वीडियो सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौलवी की तलाश की।
J&K: On the basis of a video clip on social media in which an 8- yr-boy was seen hung upside down & being physically assaulted by a 'Maulvi' of a local Dargah, police station Baramulla arrested the 'maulvi' & registered a case u/s 342, 323 RPC & 24 Juvenile justice Act 2013.
— ANI (@ANI) June 1, 2018
जम्मू कश्मीर ने आज दरगाह के मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 323 और 24 के तहत मामल दर्ज किया है।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2013 के तहत भी मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story