जम्मू-कश्मीर नगर निकाय चुनाव: दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में भाजपा ने लहराया परचम
जम्मू-कश्मीर के 52 नागरिक निकायों के लिए वोटों की गिनती आज आयोजित की गई है। आज ही के दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। उधमपुर के सेंटर में तेजी से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

Counting of votes for 52 civic bodies is underway across Jammu and Kashmir today; Visuals from a counting centre in Udhampur #JammuAndKashmir pic.twitter.com/RoE1PvRzEG
— ANI (@ANI) October 20, 2018
बडगाम में कांग्रेस ने गनी मोहल्ला, खानपोरा, वहादतपोरा, बाज़ार मोहल्ला, करीपोरा और खरपोरा नगरपालिका वार्ड और भाजपा ने नारिसपोरा, हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा, डोबी मोहल्ला और मोहनपोरा म्यूनिसिपल वार्डों पर जीत दर्ज की।
#JammuAndKashmir: INC wins on Ganie Mohalla,Khanpora, Wahadatpora, Bazar Mohalla, Karipora and Kharpora municipal wards&BJP wins on Narispora, Housing colony Ompora, Dobi Mohalla&Mohanpora municiapl wards, in Budgam
— ANI (@ANI) October 20, 2018
जम्मू कश्मीर चुनाव : लद्दाख क्षेत्र में खाता खोलने में विफल रही भाजपा
जम्मू कश्मीर में इस महीने की शुरूआत में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा लद्दाख क्षेत्र में अपना खाता खोलने में विफल रही। चुनाव अधिकारियों ने यहां बताया कि इस क्षेत्र में कुल 26 वार्डों में से कांग्रेस ने लेह नगरपालिका समिति में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की।
पार्टी ने नजदीक के करगिल जिले में भी पांच वार्डों में जीत दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छह सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। केवल दो सीटों पर परिणाम नहीं आये हैं। लद्दाख लोकसभा सीट से भाजपा के थुपस्तान छेवांग सांसद हैं।
हालांकि 2014 में राज्य में हुये विधानसभा चुनाव में इस संसदीय सीट के चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। चौथी विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की थी।
कश्मीर संभाग में 208 वार्ड में संपन्न मतदान के बाद कांग्रेस ने 70 वार्ड में जीत हासिल की, 53 वार्ड में निर्दलीयों ने बाजी मारी और भाजपा 21 सीटें जीत पाई। जनता दल यू को एक सीट मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Counting Of Votes Election in Kashmir Jammu Kashmir urban local body elections Polling in Kashmir Jammu Kashmir fourth phase local body polls Jammu Kashmir encounter jammu kashmir third phase pollsencounter in Kashmir जम्मू कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव निकाय चुनाव तीसरा फेस कश्मीर चुनाव 2018 इंडिया न्यूज जम्मू-कश्मीर निका�