कैश वैन पर आतंकी हमला, 7 की मौत
इस घटना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने सोमवार को एक बैंक की कैश डिलीवरी वैन पर फायरिंग की। आतंकियों ने 5 पुलिस कर्मियों और 2 बैंककर्मियों की हत्या कर दी। इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि आतंकी कितनी संख्या में थे।
#UPDATE: Kulgam cash van attack (J&K): Terrorists killed five police constables & two J&K Bank officials and decamped with five SLR rifles pic.twitter.com/AiVHNL9iAH
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
दो सशस्त्र आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में टीपी बैंक की शाखा के परिसर से गिरफ्तार किया गया और आतंकियों ने सीआरपीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी।
इनमें से 1 आतंकी के पकड़े जाने की खबर है जो एक आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक एटीएम की लूट में शामिल था। इस वारदात में शामिल आतंकवादियों के पास 5 एसएलआर राइफल थीं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है।
आतंकियों ने इस कैश वैन पर हमले में कुल करीब 50 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया है। आतंकियों ने लूट की इस वारदात को तब अंजाम दिया जब वैन निहामा से कुलगाम के रास्ते जा रही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App