जम्मू कश्मीर: उमर अब्दुल्ला के बयान पर सत्यपाल मलिक का तंज, बोले- इनका भ्रष्टाचार उजागर करूंगा
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर आतंकवादी निर्दोष के बजाय कश्मीर को लूटने वाले भ्रष्ट अफसरों और नेताओं को मारना चाहिए। जिसके बाद कश्मीर की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर आतंकवादी निर्दोष के बजाय कश्मीर को लूटने वाले भ्रष्ट अफसरों और नेताओं को मारना चाहिए। जिसके बाद कश्मीर की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
राज्यपाल ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा कि यहां देखों मेरी रेपॉटेशन, लोगों से पूछों, मेरी भी पूछो और इनकी भी पूछो, मैं दिल्ली में अपने रेपॉटेशन की वजह से यहां हूं और आप अपनी रेपॉटेशन की वजह से वहां हो जहां हो।
#WATCH J&K Governor, SP Malik to ANI on National Conference leader Omar Abdullah's tweet over his statement: He is a political juvenile tweeting on everything, see the reaction to his tweets and you will find out. pic.twitter.com/3rLMwN1jpv
— ANI (@ANI) July 22, 2019
उन्होंने बातचीत करते हुए आगे कहा कि ना मेरे पास दादा-बाप का नाम है, ना रुपया है तुमरी तरह। डेढ कमरे के मनन से यहां आया हूं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि इनका जो भ्रष्टाचार है उसको सबको दिखाकर जाऊंगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App