श्रीनगर: CRPF कांस्टेबल ने किया आतंकी हमले को नाकाम
श्रीनगर के करन नगर इलाके में गुरुवार सुबह सीआरपीएफ के कांस्टेबल ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया।

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के करन नगर इलाके में गुरुवार सुबह सीआरपीएफ के कांस्टेबल ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। यह आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीआरपीएफ कांस्टेबल रघुनाथ घैत ने बताया कि मुझे जब पता चला कि यह आतंकी हैं तो मैं सामने आया और उनको ललकार। उन्होंने आगे बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4:30 या 5 बजे का है।
Mujhe jab pata chala ki yeh militant hain, main saamne aaya aur unko lalkaara. Yeh haadsa subha 4.30-5 baje ke kareeb hua. Agar yeh log camp ke andar chale jaate toh bahot nuksan ho jaata: Raghunath Ghait, CRPF constable who foiled Karan Nagar (Srinagar) terror attack. pic.twitter.com/G1sToIaxLI
— ANI (@ANI) February 15, 2018
सीआरपीएफ कांस्टेबल ने कहा कि अगर ये लोग कैंप के अंदर चले जाते तो बहुत नुकसान हो जाता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App