कश्मीर: घाटी में आतंकियों लूटे 2 बैंक
बीते 3 दिन के अंदर आतंकियों द्वारा बैंक लूट की यह तीसरी घटना है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 May 2017 6:07 PM GMT
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने के पुलवामा जिले में बुधवार को 2 घंटे के भीतर 2 बैंक लूट लिए। पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकियों ने स्थानीय बैंक से 5 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया।
पुलिस अफसर ने जानकारी दी कि आतंकियों द्वारा बैंक लूट की पहली घटना दोपहर करीब 1.50 की है जबकि दूसरी घटना शाम 4 बजे हुई है।
#Visuals: Another bank looted today by terrorists in Pulwama, this time in Nehama Kakapora area. pic.twitter.com/NKrwoY7fRS
— ANI (@ANI_news) May 3, 2017
गौरतलब है कि बीते 3 दिन के अंदर आतंकियों द्वारा बैंक लूट की यह तीसरी घटना है। इससे पहले आतंकियों ने सोमवार को लूटपाट की कोशिश की थी जिसमें फायरिंग के दौरान आतंकियों ने 5 पुलिसकर्मियों और 2 बैंक सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने सोमवार को हुई कुलगाम जिले के दमहाल हांजी पोरा इलाके में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली है और इन आताकियों पर 5 लाख का इनाम भी जारी किया है।
घाटी में लगातार बैंक लूट की इस घटना पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं पूछना चाहती हूं कि बैंक लूटकर और जवानों की हत्या कर क्या हासिल करना चाहते हैं? जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील करना चाहती हूं कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए हमारी मदद करेंगे।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story