Big Breaking: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की दुर्घटना में गई जान, जांच के आदेश
जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की जान चली गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 April 2019 4:38 PM GMT
जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की जान चली गई। यह पायलट अवंतीपोरा में भारतीय वायुसेना के ऑपरेशनल बेस पर जा रहे थे। भारतीय वायुसेना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है।
Two Indian Air Force personnel were killed in an accident at Awantipora in south Kashmir earlier today. IAF has an operational base in Awantipora. The Air Force will conduct an inquiry. pic.twitter.com/4iEoseXOpl
— ANI (@ANI) April 4, 2019
वायुसेना ने इस हादसे को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना वायुसेना बेस के बाहर मलंगपोरा (Malangpora) के करीब हुई है। बताया जा रहा है कि दो वायुसेना के पायलटों की जान गई है और इसमें दो अन्य वायुसेना के लोग घायल हुए हैं।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना में स्क्वॉर्डन लीडर राकेश पांडेय और अजय कुमार की मौत हुई है। घायलों में एक अफसर और एक एयरमैन शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story