जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने जैश के आतंकी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के डार गंगीगुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी उनका मुंह तोड़ जवाब दिया।
The terrorist has been eliminated. Arms & ammunition recovered. On the basis of material found, it can be established that he was associated with Jaish-e-Mohammad: SP Pani, IGP Kashmir on Tral encounter. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/AB07G6REl1
— ANI (@ANI) November 9, 2018
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में जैश का एक आतंकवादी ढेर हो गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक पुलिस कर्मी भी मामूली रूप घायल हुआ है।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है और वह कूट नाम के तौर पर अनवर का इस्तेमाल करता था।
प्रवक्ता ने कहा कि दोष सिद्ध करने लायक सामग्री, हथियार और गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App