जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने किया ''पीडीपी'' नेता के घर पर हमला
एक दिन पहले आतंकियों ने स्थानीय विधायक के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था।

जम्मू-कश्मीर में पिपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 'पीडीपी' विधायक मुश्ताक अहमद शाह के करीबी पीडीपी' जोनल प्रेसिडेंट मोहम्मद अशरफ मीर के दादसेरा वाले घर पर कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
J&K: Terrorists ransacked house of Mohd Ashraf Pir, close aide of PDP MLA Mushtaq Ahmad Shah, in Tral's Dadsara village
— ANI (@ANI) October 21, 2017
बता दें कि पुलवामा जिले के ट्राल इलाके के दादसेरा गांव में स्थानीय पीडीपी' नेता के पूरे घर में तोड़फोड़ की और दरवाजे-खिड़कियां और कांच के सामान तोड़कर आतंकी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
लेकिन गनीमत रही कि जिस समय आतंकियों ने हमला किया था उस समय मोहम्मद अशरफ मीर घर पर नहीं थे। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। बता दें कि एक दिन पहले आतंकियों ने स्थानीय विधायक के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App