Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हंदवाड़ा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या भी 200 से अधिक हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हंदवाड़ा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार
X

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी के दो ठिकानों का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आतंकी से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के सफाए का अभियान ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। तीन आतंकी बड़गाम में और एक सोपोर में मारा गया। जम्मू-कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या भी 200 से अधिक हो गई है।

यह भी पढ़ें- ओखी तूफान से टकरा रहा था ये शख्स, फिर हुआ ये- देखें वायरल वीडियो

बता दें कि इनमें से मारे गए आतंकी आधे उत्तरी कश्मीर हैं। इनमें 115 आतंकी पाकिस्तानी और 85 से ज्यादा स्थानीय थे। सुरक्षा एजेंसियां लगभग बीते एक हफ्ते आतंकियों के पीछे लगी हुई थीं। सुरक्षाबलों को पता चला था कि यह दस्ता श्रीनगर एयरपोर्ट और श्रीनगर के आस-पास दिसंबर माह की शुरुआत में कोई बड़ा हमला अंजाम देने की फिराक में है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story