J&K: राष्ट्रीय राइफल्स का सर्च ऑपरेशन, आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश कर बरामद किया हथियारों का जखीरा
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने गुरुवार को डोडा के मंजमी गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी के ठिकाने का पर्दाफाश किया है।

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने गुरुवार को डोडा के मंजमी गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी के ठिकाने का पर्दाफाश किया है।
राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने आतंकी ठिकाने से 1 AK 47 राइफल, 1 AK 56 राइफल, 5 मैगजीन, 1 अंडर बैरल ग्रेनेट लॉन्चर, दो हैंड ग्रेनेट, 289 AK 47 राउंड और कंबल के अलावा किताबें और बर्तन बरामद किए हैं।
#JammuAndKashmir: Rashtriya Rifles busted terrorist hideout during a search operation in Doda's Manjmi Village & recovered one AK 47 rifle, one AK 56 rifle, 5 Magazines, 1 Under Barrel Grenade Launcher, 2 Hand Grenades, 289 AK 47 rounds, blankets, books and utensils. pic.twitter.com/YkZsEqS9Zy
— ANI (@ANI) April 19, 2018
आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में आए दिन हो रहे आतंकी हमलों में आम लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है। 18 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने आतंकी वारदातों से संबंधित रिपोर्ट जारी की थी।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आतंकी वारदातों में साल 1990-2017 तक जम्मू और कश्मीर में आतंकी वारदातों के कारण कुल 13,976 नागरिकों की जान गईं और 5,123 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App