जम्मू और कश्मीर : श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर फेंका ग्रेनेड, एक पुलिसकर्मी घायल
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमला श्रीनगर के लाल बाजार स्थित पुलिस थाने पर हुआ। इससे पहले बुधवार को भी कुछ आतंकवादियों ने श्रीनगर-बारामूला रोड पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया।
जवानों में मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि एक आतंकी घायल हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला रोड पर दो आतंकवादी मारे गए और एक आतंकवादी घायल हो गया।
आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ पार्टी पर गोलीबारी की। जिसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया और एक आतंकी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आतंकी हमले में एक जवान के भी शहीद होने की खबर है।