जम्मू-कश्मीरः शोपियां एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर
शोपियां में आज हुई मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आज की मुठभेड़ मारे गए दो आतंकियों की पहचान जाविद अहमत भट और आदिल बशीर वानी के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्द सीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।
Jammu and Kashmir Police on Shopian encounter: In today's encounter at Hend Sitapur area of Shopian, the two killed terrorists have been identified as Javid Ahmad Bhat and Adil Bashir Wani. They were affiliated with proscribed terror outfit LeT. (File pic) pic.twitter.com/B3ViVwdjCW
— ANI (@ANI) May 12, 2019
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी शिनाख्त जावेद अहमद भट्ट और आदिल बशीर वानी के रूप में की गई है। भट्ट कुलगाम के रेडवानी का रहने वाला था वहीं वानी कुलगाम के डीएच पोरा के वारी पोरा क्षेत्र का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।
उन्होंने कहा कि दोनों आतंक से जुड़े अनेक अपराधों के मामले में वांछित थे, जिसमें सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले तथा नागरिकों का उत्पीड़न शामिल है। उनके खिलाफ आतंकवाद के अनेक मामले दर्ज हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि भट्ट का आतंकी अपराध का लंबा रिकॉर्ड रहा है तथा उस पर क्षेत्र में आतंकवादी हमले की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के अनेक मामले दर्ज हैं। वह कुलगाम और आस पास के क्षेत्रों से युवकों को आतंकवादी संगठनों में शमिल करता था।
इसी प्रकार से वानी अनेक आतंकवादी हमलों में शामिल था और उस पर भी आतंकवाद से जुड़े अनेक मामले दर्ज थे। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों से यह सफल अभियान था जिसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App