जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकी ढेर, पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड का मोस्ट वांटेड भी शामिल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में एक मोस्ट वांटेड आतंकी भी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 लश्कर और हिजबुल के आतंकवादी मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहारा इलाके में तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
#JammuAndKashmir Police: The 6 terrorists neutralised in Anantnag encounter have been identified as Azad Malik, Unais Shafi, Shahid Bashir, Basit Ishtiyaq, Aqib Najar and Firdous Najar. Terrorist Azad Malik was wanted in Journalist Shujaat Bukhari's murder too.
— ANI (@ANI) November 23, 2018
उन्होंने बताया कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गये और घटनास्थल से हथियार बरामद किये गये हैं। इस आतंकी मुठभेड़ की घटना में मारे गए 6 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है।
इन आतंकियों की पहचान आजाद मलिक, यूनैस शफी, शाहिद बशीर, बासित ईश्तियाक, अकिब नजर और फिरदौस नजर के रूप में की गई है। आतंकवादी आजाद मलिक जम्मू कश्मीर के पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jammu kashmir terror attack anantnag encounter terrorist encounter six terrorist killed azad malik journalist shujaat bukhari shujaat bukhari murder case most wanted terrorists hindi news जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला अनंतनाग एनकाउंटर आतंकी मुठभेड़ छह आतंकवादी ढेर आजाद मलिक पत्रकार शुजात बुखारी शुजात बुखारी