जम्मू कश्मीरः जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
त्राल में हुए आतंकी हमले के मामले जम्मू कश्मीर की पुलिस ने चार लोगों की पहचान की है। पुलिस ने पिनग्लिश निवासी नबी नाइक, रेशीपोरा निवासी फैयाज अहमद वानी, नाइगीनपोरा निवासी रियाज अहमद गनी और हफू नाइगीनपोरा निवासी बिलाल अहमद को हिरासत में लिया है।

जम्मू कश्मीर की पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल और पंपोर के इलाकों में यह बड़ी कार्रवाई की।
#JammuAndKashmir Police: Police in south Kashmir busted 2 terror modules of proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed and arrested 10 of its associates in Tral area of Awantipora and Khrew area of Pampore.
— ANI (@ANI) December 3, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह लोग किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों की पहचान की है। पुलिस ने पिनग्लिश निवासी नबी नाइक, रेशीपोरा निवासी फैयाज अहमद वानी, नाइगीनपोरा निवासी रियाज अहमद गनी और हफू नाइगीनपोरा निवासी बिलाल अहमद को हिरासत में लिया है।
J&K police: 4 ppl identified as Younis Nabi Naik-resident of Pinglish, Fayaz Ahmad Wani-resident of Reshipora, Riyaz Ahmad Ganaie-resident of Nigeenpora&Bilal Ahmad Rather-resident of Hafoo Nigeenpora taken into custody. Probe revealed their complicity in terror attacks in Tral. https://t.co/9LvD0vOGIb
— ANI (@ANI) December 3, 2018
इसके अलावा एक दूसरे ऑपरेशन में पुलिस ने पंपोर जिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
J&K police:2nd terror module busted in Khrew.6 JeM associates JA Parray-resident of Bethan Khrew,YB Wani-resident of Babapora Khrew,TY Lone-resident of Khrew,RA Bhat-resident of Sharshali Khrew,JA Khanday-resident of Khrew&Imran Nazir-resident Mandakpaul Naimsaab Khrew arrested.
— ANI (@ANI) December 3, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App