जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: पहले चरण में जम्मू में 79.5 फीसदी और कश्मीर में 64.5 फीसदी मतदान हुआ
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018 के पहले चरण में जम्मू में 79.5 फीसदी मतदाता हुआ। वहीँ कश्मीर 64.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018 के पहले चरण में जम्मू में 79.5 फीसदी मतदाता हुआ। और कश्मीर में 64.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 3,296 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था।
इसमें से 1,303 कश्मीर में और 1,993 मतदान केंद्र जम्मू में है। अधिकारियों ने बताया कि 687 मतदान केंद्रों को 'अति संवेदनशील' बताया गया है जिनमें से 491 कश्मीर मंडल में और 196 जम्मू मंडल में हैं।
The polling percentage in the first phase of Panchayat elections are 79.5% and 64.5% in Jammu and Kashmir, respectively.
— ANI (@ANI) November 17, 2018
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के मतदान में 85 सरपंच और 1,676 पंच निर्विरोध चुने गये जबकि 420 सरपंच और 1,845 पंचों के लिए मतदान हुआ है जिसके लिए 5,585 उम्मीदवार मैदान में थे।
उन्होंने कहा कि सरपंच सीटों के लिए 4,45,059 मतदाता हैं और पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2,72,792 मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश चुनाव: मुख्यमंत्री और 'मामा' दोनों की भूमिका में नजर आ रहे हैं शिवराज सिंह
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती समेत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने उन पंचायत इलाकों में मतदान के दिन अवकाश घोषित किया है जहां चुनाव हुआ ताकि लोग वोट दे सकें।
नेकां, पीडीपी और माकपा ने उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35-ए को कानूनी चुनौती देने के कारण चुनावों का बहिष्कार किया है। उन्होंने पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनाव का भी बहिष्कार किया था।
कश्मीर घाटी में अलगाववादियों ने चुनावों का बहिष्कार करने और लोगों से शनिवार को बंद रखने का आह्वान किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App