जम्मू-कश्मीर: लाम सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश रहा एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के निकट सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के निकट सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। दो घुसपैठियों को बॉर्डर पार करते समय लाम सेक्टर के पास आर्मी ने रोकने की कोशिश की। इसमें से एक भागने के दौरान मारा गया।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : ये हैं कोटा विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मुद्दे
इसके बाद आर्मी ने भी तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जिसमें कामयाबी नहीं मिलने के कारण उसे अंत में गोली मार दी गई।
2 intruders were caught near Line of Control in Lam sector today. One of the intruders was shot dead by Army when he challenged them. Body of the intruder will be handed over to Pakistan at Chakan Da Bagh crossing point after postmortem:SSP Rajouri,Yougal Manhas #JammuAndKashmir pic.twitter.com/pBuTRyVfXy
— ANI (@ANI) September 5, 2018
इसी दौरान दूसरे ने मौके का फायदा उठाते हुए भागने में फरार हो गया। आर्मी ने सर्च ऑपरेशन चला कर फरार घुसपैठिए को खोजने में लगी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर पाकिस्तान को सौंपा जाएगा। यह जानकारी राजौरी के एसएसपी ने दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App