जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: दूसरी चरण का मतदान बुधवार को, मैदान में एक हजार से अधिक उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले दूसरे चरण में 1,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में होंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Oct 2018 3:15 PM GMT
जम्मू कश्मीर के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले दूसरे चरण में 1,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में होंगे। अधिकारियों ने बताया कि चार चरण में होने वाले मतदान का पहला चरण आठ अक्टूबर को हुआ और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा।
सोमवार को हुये पहले चरण के मतदान में आतंकवादी समूहों की धमकियों के कारण अधिकतर लोग कश्मीर घाटी में मतदान केन्द्रों से दूर रहे। यहां महज 8.3 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि राज्य के जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : रीता बहुगुणा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला
चार चरण में होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में सोमवार को हुआ मतदान बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण रहा जिसका मुख्य क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बहिष्कार किया था।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दूसरे चरण का मतदान सुचारू कराने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं। यहां पर सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में पूरे राज्य के 13 जिलों के 384 वार्डों में मतदान होगा। इन 13 जिलों में से सात घाटी के हैं। इन वार्डों के लिए 1,198 नामांकन दायर हुये थे और नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद 1,095 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
बता दें कि 1,095 प्रत्याशियों में से 65 निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं जिसमें से 61 कश्मीर घाटी के हैं। उन्होंने बताया कि घाटी के 70 वार्डों में मतदान नहीं होगा क्योंकि यहां कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story