J&K: भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिक ढेर, कई चौकिया हुई तबाह
पाक सेना की 648 मुजाहिदीन रेजीमेंट ने पुंछ जिले के शाहपुर और कस्बा सेक्टर में भारतीय सेना की 3/8 गोरखा रेजीमेंट और 9 राजपूताना राइफल चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।

भारत-पाक सीमा पर पाक की ओर से हो रही गोलाबारी का भारतीय जवानों ने उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके एक सैनिक को ढेर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक राजौरी के झांगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बना कर गोलीबारी की जिसका भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें पाक का एक सैनिक ढेर हो गया।
रविवार दोपहर करीब एक बजे फिर पाकिस्तान ने जिले के शाहपुर, कस्बा और कीरनी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार दागे। गोलाबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
यह भी पढ़ें- जानिए क्या है हिमाचल के नए CM जयराम ठाकुर का साधना सिंह से संबंध, ये रहा इनका पूरा प्रोफाइल
पाक सेना की 648 मुजाहिदीन रेजीमेंट ने पुंछ जिले के शाहपुर और कस्बा सेक्टर में भारतीय सेना की 3/8 गोरखा रेजीमेंट और 9 राजपूताना राइफल चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।
पाक ने 82एमएम, 120 एमएम मोर्टारों से गोले दागे। पाक सेना को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना की 3/8 गोरखा रेजीमेंट और 9 राजपूताना राइफल ने भी पाक सेना की चौकियों को निशाना बना कर गोलाबारी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि पाक ने शनिवार को भी राजोरी में सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें भारत के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए थे।
800 से ज्यादा बार किया उल्लंघन
बता दें कि पाक वर्ष 2017 में करीब 800 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। सीमा पर पाक की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी को देखते हुए बार्डर पर अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App