जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग और बड़गाम में आतंकी मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बड़गाम जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक शहीद हो गया जबकि तीन आतंकवादी मारे गये।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बड़गाम जिलों में गुरुवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक शहीद हो गया जबकि तीन आतंकवादी मारे गये।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद योगी ने कहा- जल्द हो राम जन्मभूमि विवाद का हल
उन्होंने कहा, अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया है। एक आतंकवादी भी मारा गया है।
अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के पनजन में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों और वह किस समूह से जुड़े थे इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App