जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर पाकिस्तान की ना ''पाक'' फायरिंग जारी, सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- बातचीत ही समस्या का समाधान
रमजान के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पाक रेंजर्स की तरफ से जारी गोलीबारी पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है।

रमजान के पाक महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से जारी गोलीबारी पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती का बयान आया है।
सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सैन्य महाप्रबंधकों के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बातचीत के बाद भी ये हुआ। बॉर्डर के दोनों ओर लोग मारे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डीजीएमओ को फिर बातचीत करनी चाहिए, यह खून खराबा रूकना चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि मिलिट्री कोई हल नहीं है। कोई हल है तो वो सियासी हल है।
It's unfortunate that this has happened even after Directors-General of Military Operations (DGMOs) held dialogue. People on both sides of the border are dying. The DGMOs should hold dialogue again. This bloodshed must be brought to an end: #JammuAndKashmir CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/nYCQdQWGde
— ANI (@ANI) June 3, 2018
आपको बता दें कि रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर एक बार फिर निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है।
सेना के जावान पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस फायरिंग के दौरान दो जवान शहीद और तीन लोग घायल हो गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App