जम्मू और कश्मीर में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, नौ फेज में होगा चुनाव, देखें सूची
जम्मू और कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए तारीख की घोषणा रविवार को राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शालीन काबरा ने की। पंचायत चुनाव जम्मू और कश्मीर में नौ फेज में होंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 Sep 2018 2:15 PM GMT
जम्मू और कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए तारीख की घोषणा रविवार को राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शालीन काबरा ने की। पंचायत चुनाव जम्मू और कश्मीर में नौ फेज में होंगे।
इसे भी पढ़ें: चुनावी रणनीतिकार अब खुद लड़ेंगे चुनाव, प्रशांत किशोर जदयू में होंगे शामिल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने पंचायत चुनाव के तारीख के बारे में बताया कि नवबंर 17 से शुरू होकर यह 11 दिसंबर तक चलेगा। पहला फेज 17 नवबंर, दूसरा फेज 20 सितबंर, तीसरा फेज 24 नवबंर, चौथा फेज 29 नवबंर और पांचवा फेज 29 नवबंर को होगा।
Panchayat polls will be held in 9 phases. Date of polls will be Nov 17, Nov 20, Nov 24, Nov 27, Nov 29, Dec 1, Dec 4, Dec 8 & Dec 11. Counting will take place on the day of polling. Votes will be cast using ballot paper: Shaleen Kabra, J&K Chief Electoral Officer pic.twitter.com/0yTbXSzfvW
— ANI (@ANI) September 16, 2018
जबकि छठवां फेज एक दिसबंर, सातवां फेज चार दिसबंर, आठवां फेज आठ दिसबंर और नौवां और आखिर फेज 11 दिसबंर को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव इस बार बैलेट पेपर से होगा। मतगणना वोटिंग के दिन ही होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story